AdBlocker Detected !

It Seems That You Are Using An Ad Blocker/VPN/Proxy/Custom DNS. Please Consider Disabling It To Support Our Website.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website.

Once Youre Done, Refresh The Page.

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल गाइड (2025) – CTFest Health India

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल गाइड (2025)

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल गाइड (2025)

भारत में बाइक चलाते समय थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस होना कानूनन जरूरी है। इसके बिना चलने पर भारी चालान लग सकता है। लेकिन सिर्फ कानूनी कारणों की वजह से ही नहीं, बल्कि दुर्घटना, चोरी, नुकसान या मेडिकल खर्च जैसे हालात में इंश्योरेंस बेहद उपयोगी साबित होता है।

अक्सर लोग बाइक का बीमा खरीद लेते हैं लेकिन रिन्यूअल समय पर नहीं करते। इस लेख में हम जानेंगे कि 2025 में बाइक इंश्योरेंस कैसे और क्यों रिन्यू करना चाहिए, और रिन्यूअल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


✔ बाइक इंश्योरेंस रिन्यू क्यों करना जरूरी है?

  • दुर्घटना होने पर आर्थिक सुरक्षा मिलती है
  • चोरी होने पर बड़ी भरपाई मिलती है
  • थर्ड-पार्टी नुकसान का कवर मिलता है
  • कानूनी परेशानी और चालान से बचाव
  • कैशलेस गैराज में मरम्मत की सुविधा

✔ बाइक इंश्योरेंस कब रिन्यू करना चाहिए?

हर पॉलिसी की एक वैधता अवधि होती है, जैसे 1 साल या 3 साल। पॉलिसी खत्म होने से पहले ही रिन्यू कर देना सबसे अच्छा होता है। अगर आपकी पॉलिसी खत्म हो चुकी है, तो जल्द से जल्द रिन्यू करा लें ताकि किसी दुर्घटना या नुकसान की स्थिति में कवरेज मिल सके।


✔ बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करने के तरीके

1. ऑनलाइन रिन्यूअल

  • बीमा कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाएँ
  • अपना पॉलिसी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
  • प्लान और कवरेज चुनें
  • ऑनलाइन भुगतान करें

यह सबसे आसान और तेज तरीका है।

2. ऑफलाइन रिन्यूअल

  • बीमा कंपनी के एजेंट से संपर्क
  • डीलरशिप या इंश्योरेंस ऑफिस पर जाकर रिन्यूअल

✔ रिन्यूअल करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • IDV (Insured Declared Value): कम IDV लेने से प्रीमियम कम होगा लेकिन कवरेज भी कम मिलेगा।
  • Zero Depreciation Cover: नए मॉडल की बाइक के लिए सबसे अच्छा ऐड-ऑन है।
  • NCB (No Claim Bonus): अगर पिछले साल कोई क्लेम नहीं किया, तो रिन्यूअल पर छूट मिलती है।
  • Cashless Garages: बड़ी कंपनियों के पास ज्यादा गैराज नेटवर्क होता है।
  • Third-Party vs Comprehensive: थर्ड-पार्टी सस्ता है; लेकिन कम्प्रीहेंसिव ज्यादा सुरक्षा देता है।

✔ 2025 में सबसे अच्छे बाइक इंश्योरेंस विकल्प

  • HDFC ERGO Two Wheeler Insurance
  • ICICI Lombard Bike Insurance
  • Bajaj Allianz Two Wheeler Insurance
  • Reliance General Bike Insurance
  • Digit Two Wheeler Insurance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top